प्रदेश की योगी सरकार ने आज लॉकडाउन के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन जनपदों में कोरोना के सकिय केसों की संख्या आज दिनांक 30 मई 2021 को 600 से अधिक है, जैसे मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमवुद्ध नगर, बुलन्दशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, विजनौर एवं देवरिया (कुल 20 जनपद) में फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी।
जब इन जनपदों मे स्वास्थ्य विभाग की प्रतिदिन कोरोना रिपोर्ट के आधार पर सकिय कोरोना केसों की संख्या 600 से कम हो जायेगी तो इन जनपदों में भी कोरोना कर्फयू में इस आदेश में अनुमन््य सभी छूट स्वतः लागू हो जायेंगी। यदि किसी जनपद में, जिसमें छूट लागू है, सकिय कोरोना केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो सम्बन्धित जनपद में कोरोना कर्फयू में छूट समाप्त हो जायेगी एवं अनुमन््य समस्त गतिविधियों पर पुनः रोक लागू हो जायेगी, जिसके लिए आदेश यथासमय जारी किये जायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के आधार पर कहा जा सकता है कि जिस भी दिन मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 600 से कम हो जाएंगी, मुजफ्फरनगर जनपद से भी लॉकडाउन हट जाएगा।