प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस रोहाना से छपार जा रहे रास्ते पर चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अचानक पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा ने पुलिस टीम को साथ लेकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गया। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि घायल बदमाश गुलबहार निवासी हाजीपुरा पर गैंगस्टर के मामले में थाना सिविल लाइन से वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।

घायल बदमाश से एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है। घायल पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। उसके फरार साथी की तलाश में काम्बिंग करायी जा रही है।