मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के वार्ड 36 स्थित नई मंडी में करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से शहर के सभी वार्डों में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

बुधवार को चेयरपर्सन ने नई मंडी में सड़क का उद्घाटन किया। वार्ड सभासद पारूल मित्तल और भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने स्वागत किया। सड़क का निर्माण राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि के अंतर्गत कराया गया है। चेयरपर्सन ने कहा कि करोड़ों रुपये के दूसरे विकास कार्य भी पाइपलाइन में है, जो जल्द से जल्द धरातल पर लाकर जनता को समर्पित किए जाएंगे।

शहर के 55 वार्डों में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से आवश्यकता के अनुसार सड़क निर्माण स्वीकृत कराए गए हैं। इनके टेंडर जल्द ही प्रकाशित होंगे। बरसात के बाद इन सड़कों का कार्य शुरू होगा। इस मौके पर मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, मोहित मलिक, विकल्प जैन, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, राहुल पंवार, अनुज कुमार, प्रशांत गौतम, आशुतोष गुप्ता, श्याम सुन्दर तायल, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार मौजूद रहे।