मुज़फ्फरनगर : ककरौली में पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 148 लोगों को केस दर्ज किया गया है। इनमें सपा और एआईएमआईए के कार्यकर्ता शामिल हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ककरौली में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। गुंडागर्दी के खिलाफ हिम्मत दिखाने वालों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

एक्स पर पोस्ट में ओवैसी ने कहा कि 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है। वो ख्वातीन (महिला) जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ हिम्मत दिखाई थी, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। तंज कसा कि योगी का प्रशासन नहीं, कुशासन है।

गौरतलब है कि ककरौली में एआईएमआईएम और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी अरशद राना के बेटे को भी पुलिस ने पकड़ लिया था, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।