प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव कवाल निवासी युवती को उसके विवाहित प्रेमी ने घर से अगवा करने के बाद गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसका शव बोरे में भरकर सिखेड़ा गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गंगनहर में शव की तलाश की जा रही है।
जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी नफीस पेड़ काटने का काम करता है। इस काम में गांव काटका निवासी शादीशुदा तहमूद उसका साझीदार था, जिसका नफीस के घर भी लगातार आनाजाना था। इसी दौरान तहमूद का नफीस की बेटी तबस्सुम से प्रेम-प्रसंग हो गया। करीब छह साल से दोनों के संबंध चल रहे थे, जिसकी जानकारी होने के बाद नफीस ने अपने घर पर उसका आनाजाना बंद कर दिया था। इस संबंध में कई बार दोनों पक्षों के बीच बैठकें भी हो चुकी हैं।
नफीस ने 24 मई को जानसठ कोतवाली के साथ ही आईजी मेरठ रेंज और एसएसपी को पत्र भेजकर बताया कि उसकी बेटी को तहमूद 23 मई की देर रात अपने दो साथियों के साथ घर में घुसकर अपहरण कर ले गया है। मामले में थाना पुलिस ने 26 मई को तहमूद के खिलाफ युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिसने चौंका देने वाला खुलासा किया। तहमूद ने बताया कि उसने तबस्सुम की गर्दन काटकर हत्या कर दी ओर उसकी लाश गंगनहर में फेंक दी। तहमूद ने हत्या की जो वजह बताई उसे जान पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। हत्या की वजह जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं