मुजफ्फरनगर। में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व विधायक अशोक कंसल मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कई मुकदमों की सुनवाई चल रही है। राज्यमंत्री पर चार मामलों सहित अन्य नेताओं पर भी अलग-अलग मामलों में आरोप तय कर सकती है।

कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त, 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकॉल कराया था।

साल 2003 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सोल्जर्स बोर्ड में हुई तोड़फोड़ व हंगामे तथा 2017 विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक अशोक कंसल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। एडीजीसी मनोज ठाकुर ने बताया कि अग्रवाल के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार भी कोर्ट में पेश हुए।