मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डिपो की अंबाला के लिए नई रोडवेज बस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। यह रोडवेज बस मुजफ्फरनगर से चलकर चरथावल के गांव बलवाखेड़ी में रात में रुकेगी। सुबह अंबाला के लिए रवाना होगी।

मुजफ्फरनगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरनगर से यह बस शाम साढ़े पांच बजे चलेगी। शामली बस अड्डे से होते हुए लकड़संधा, दधेडू, नंगलाराई, चरथावल, बिरालसी के बाद बलवाखेड़ी पहुंचेंगी। यह बस सुबह छह बजे ननौता होते हुए सहारनपुर पहुंचेंगी। वहां से अंबाला के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि अंबाला से दोपहर बाद मुजफ्फरनगर आएगी।