मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी का कार्यकाल करीब 20 महीने का रहा। शासन ने अब उन्हें आगरा का दायित्व दिया है। उनके स्थान पर कुशीनगर से स्थानांतरण होकर आने वाले उमेश मिश्रा जिले के डीएम होंगे।
साल 2011 बैच के आईएएस अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 18 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी पद पर चार्ज संभाला था। करीब 20 माह के कार्यकाल में उन्होंने लोकसभा चुनाव कराए। शुकतीर्थ के विकास में योगदान रहा।
नए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा साल 2012 के पीसीएस अधिकारी हैं। साल 2018 वह आईएएस के रूप में प्रोन्नत किए गए थे। इसके बाद से विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पद पर रहे। बिजनौर में वह लंबे समय तक डीएम रहे। कुशीनगर में एक साल का कार्यकाल पूरा किया और अब उन्हें मुजफ्फरनगर में तैनाती मिली है। डीएम उमेश मिश्रा मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले है।