मुजफ्फरनगर. केंद्रीय कारागार अंबाला के डीएसपी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज कुमार निवासी गंगा राम कॉलोनी पानीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में किराएदार के रूप में दक्षिण कृष्णापुरी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में रहता है।

थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में 55 वर्षीय आरोपी ने खुलासा किया कि करीब 20 पहले वह जेल में बंद था तो संबंधित जेल अधिकारी उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था। उसके प्रति उनका बर्ताव ठीक नहीं था। जेल से छूटने के बाद से ही वह रंजिश रखे हुए बैठा था। उस रंजिश के चलते केंद्रीय कारागार में खुद के फोन से पहले ड्योटी में फोन किया। उसके बाद उनसे डीएसपी का नंबर लेकर मोबाइल फोन पर धमकी दी।

आरोपी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिकायतकर्ता डॉ. राजीव सिंह उप-अधीक्षक केंद्रीय कारागार अंबाला ने 7 जुलाई 2022 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई कि केंद्रीय कारागार अंबाला में आरोपी अनुज मित्तल ने जेल लैंड लाइन नंबर पर अपने फोन द्वारा जेल अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।