मुजफ्फरनगर । गत दिनों नवीन मंडी स्थल पर गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई स्कूटी और एक लाख से अधिक की लूट के मामले में शाति लुटेरे अभियुक्त रवि दौराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 1.10 लाख रुपये और लूटी गयी 01 स्कूटी व अवैध शस्त्र बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आठ फरवरी को थाना क्षेत्र नई मंडी स्थल के अंदर गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई सनसनीखेज लूट के अभियोग में वांछित एक शातिर लुटेरे अभियुक्त को पुलिस ने रात्रि को चैकिंग के दौरान जानसठ पुल हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवि पुत्र सुरेश निवासी मौ0 भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ बताया गया है। उसके कब्जे से लूट के एक लाख 10 हजार रुपये तथा लूटी गयी 01 स्कूटी नम्बर यू0पी012 ए0डी0 4387 और एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रवि दौराला पर लूट, पुलिस मुठभेड़, गैंगेस्टर, चोरी, रंगदारी आदि संगीन धाराओं के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।