मुजफ्फरनगर। पुलिस ने सूचना पर जंगल में छापामारी करते हुए अवैध शराब की भट्टी चलाते हुए पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 50लीटर अवैध कच्ची व अपमिश्रित शराब,दो किलो यूरिया,450 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया।
रविवार को थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम पावटी के जंगल में ईख के खेत में कुछ लोग अवैध रूप से भट्टी संचालित करके कच्ची शराब बनाकर बेच रहे हैं और इस शराब का उपयोग आगामी नगर पंचायत के चुनाव में हो सकता है। इस सूचना पर कुटेसरा चौकी इंचार्ज वरुण तेवतिया व उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की भट्टी चलाते हुए मौके से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों तेजपाल पुत्र प्रेम सिंह व उसके पुत्र सचिन कुमार निवासी ग्राम पावटी, संजय पुत्र बिरमा निवासी ग्राम दुगचढी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची व अपमिश्रित शराब, दो किलो यूरिया,भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। वही करीब 450लीटर बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों का चालान कर दिया।