मुजफ्फरनगर। एसएसपी के आदेश पर चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम ने चोरी की बाइक समेत एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया तो दूसरी टीम ने एक गोकश को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जौली चौकी इंचार्ज पवन कुमार की टीम ने सोमवार की सुबह रूड़कली मार्ग पर गश्त के दौरान रूडकली निवासी गौकश अय्यूब उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया तथा तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध गौवंश कटान के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। वहीं, उप निरीक्षक मोहित कुमार की टीम ने बीते रविवार की देर शाम मीरावाला राजवाहे पर चैकिंग कर रहे थे कि राजवाहे की पटरी पर एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश निवासी भुवापुर थाना ककरौली बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह बाइक को बीते 11 नवंबर 2021 को नुमाइश मैदान मेले से चोरी की थी। धमेंद्र निवासी आदर्श कालोनी पंचेड़ा रोड़ ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा रखा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।