मुजफ्फरनगर। कस्बा भोकरहेड़ी के मजरे हाजीपुर में युवती से छेड़छाड़ और पिता के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी फिरोज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तीन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त सोनी उर्फ जाकिर और शादाब निवासी मो. पठानान भोकरहेड़ी को लक्सर मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले में चौथे अभियुक्त राजू खान की पुलिस को तलाश है।