प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना पुलिस को गांव योगेंद्र नगर निवासी कुछ बंगाली परिवार के लोगों के कछुओं व सांपों की तस्करी करने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कुछ लोग वन्य जीवों को पकड़कर उनकी तस्करी करने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने वन दरोगा रमेशचंद व सतेंद्र कुमार को बुला लिया और भोकरहेड़ी के जंगल से योगेंद्रनगर निवासी अरविंद व गौरव को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 37 कछुए तथा तीन अजगर बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन अजगरों व कछुओं को बेचने के लिए दिल्ली लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि इनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। कछुआ व अजगर का इस्तेमाल कुछ लोग तांत्रिक क्रियाओं व दवाइयां बनाने में करते हैं। इनकी तस्करी दिल्ली में की जानी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जीवों को वन दरोगाओं की सुपुर्दगी में दे दिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।