मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बुजुर्गों से लूट करने वाले गैंग के पांच शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 80 हज़ार रुपए, कार, स्कूटी व 5 राडो की घड़ी बरामद की हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि नई मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत व उन की टीम ने पांच शातिर बदमाश इकराम निवासी जाकिर कॉलोनी मेरठ, तुषार निवासी नौचंदी मेरठ, वैभव निवासी नौचंदी मेरठ, बब्बू निवासी दिल्ली साजिद निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया है। यह गैंग स्कूटी व कार अपने पास रखते हैं। रास्ते में बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते हैं। बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बहाने या उन्हें नक़ली राडो घडिया देने के बहाने उनसे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अभी तक यह गैंग लखनऊ, बरेली, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली, हरिद्वार, नोएडा, मेरठ सहित कई स्थानों पर लूट की वारदात कर चुका है। पुलिस ने गैंग से 80 हज़ार रुपये की नगदी, वारदात में प्रयुक्त बलेनो कार व स्कूटी बरामद की है। गैंग से 5 नकली राडो की घड़ियां भी बरामद की गई है