मुजफ्फरनगर. पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को दबोच लिया, जिनके कब्जे से लूट की गई ई-रिक्शा, चोरी की बाइक व हथियार बरामद किए हैं।

कोतवाली प्रभारी रवेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर नहर पुलिया सठेड़ी-बिटावदा रोड पर बदमाशों की सूचना पर घेरा कर ली। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए इन्तजार पुत्र शब्बीर, भूरा पुत्र आज़ाद, शाहनवाज़ उर्फ काला पुत्र अरशद व अमीर खान पुत्र ईनाम निवासीगण बुढ़ाना को दबोच लिया।

जिनके कब्जे से चार तमंचे, चार कारतूस, लूटी गई ई-रिक्शा, चोरी की बाइक बरामद की गई। पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।