मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने कस्बे में काफी समय से चलाये जा रहे जुआ के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाते हुए बड़ी कार्यवाही कर 07 जुआरियों को जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ा है। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जुआरियोें के कब्जे से पुलिस ने नकदी भी बरामद की है। इस कार्यवाही से जुआ और सट्टा चलाने वाले लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुढ़ाना कस्बे में जुआ और सट्टा चलाने वालों को लेकर पुलिस को शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में इन लोगों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। 08 अगस्त 2021 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गयी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा 07 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के कब्जे से 52-52 पत्ते ताश ;दो गड्डीद्ध, फड पल्ली प्लास्टिक व 20 हजार 280 रूपये नगद बरामद किये गये। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में मानु पुत्र तेजपाल सिंह निवासी मौहल्ला कृष्णापुरी कस्बा व थाना बुढाना, सागर पुत्र पदम, मोहित पुत्र सोमपाल, पवन पुत्र राजपाल निवासीगण मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना, पंकज पुत्र प्रमोद निवासी मौहल्ला काशीराम कालौनी कस्बा बुढाना, अर्जुन पुत्र जगपाल एवं अमित पुत्र रामपाल निवासीगण मौहल्ला चमारान कस्बा बुढाना शामिल हैं।