मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान कसौली मोड़ से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश चोरी की बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।

चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि खेत में एक हिस्ट्रीशीटर घूम रहा है। चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान कसौली मोड़ से हिस्ट्रीशीटर नीटू निवासी बुड्ढा खेड़ा थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश से बरामद बाइक चोरी की निकली। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देवबंद में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद हिस्ट्रीशीटर का चालान कर दिया।