मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
थाना मीरापुर पुलिस ने बीती रात ग्राम सिकन्दर पुर स्थित साउद की दुकान से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 शस्त्र तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 04 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकडी, तीन गिरफ्तार @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/NU2naL6nfp
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 14, 2022
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त साउद अपनी ग्राम सिकन्दर स्थित लोहे की दुकान में लुहार का कार्य करता है। अभियुक्तगण इसी दुकान की आड़ में अवैध रूप से शस्त्र निर्माण कर तथा आसपास बेचकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान साउद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, मनव्वर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर तथा इकराम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर के रूप में हुई।