मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर अजय गौड़ के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पूर्व रात्रि को 2 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर बदमाशों को कसेरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे एवं निशादेही से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं ।
पुलिस के मुताबिक रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 बदमाश अवैध शस्त्र लिए हुए कोई घटना करने की फिराक में कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े हैं । थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गयी तथा कसेरवा नहर पुलिया पर खड़े 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया । पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 2 तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये गए तथा इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण की निशादेही से कसेरवा नहर पुलिया के पास आम के बाग में झाड़ियों से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं ।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम बिजेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, नफीस उर्फ निप्पू पुत्र अलीशान निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है जिन्हें कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।