मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने पिछले 14 वर्षों से डकैती के मामले में वांछित चल रहे ढाई हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उससे एक तमंचा और बाइक बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।

बुढ़ाना थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र में डकैती डालने वाला बदमाश शाहिद निवासी सरधना मेरठ पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहा था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2009 में एक मकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी थी। वर्ष 2010 में उस पर ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी है। सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित ढाई हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है। बरामद बाइक की पुलिस जांच कर रही है।