मुजफ्फरनगर। गैंगस्टर के मुकदमे में अदालत से गैरहाजिर चल रहे कुख्यात सुशील मूंछ के मामले में रतनपुरी पुलिस ने गांव मथेड़ी का मकान कुर्क किए जाने की आख्या अदालत में प्रस्तुत की है। अगली सुनवाई दो जनवरी को होगी।
मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी और कुख्यात सुशील मूछ समेत आठ आरोपियों पर 2003 में अवैध शराब से संबंधित मुकदमा भोपा थाने में दर्ज किया गया था। मूंछ पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। गैंगस्टर का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अदालत में हाजिर नहीं होने पर मूंछ के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। अदालत ने रतनपुरी पुलिस से आख्या तलब की। पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दाखिल करते हुए बताया कि मथेड़ी के घर की कुर्की कर ली गई है। यही नहीं यह भी बताया कि पांच साल से मूंछ गांव में नहीं देखा गया।