मुजफ्फरनगर: एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी,चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में चरथावल कस्बा इंचार्ज आशुतोष ने दिलनवाज पुत्र तौफीक निवासी मोहल्ला शेखजादगान गर्वी कस्बा व थाना चरथावल को सम्बन्धित वाद संख्या 61/9/17 मुकदमा स०195/17 धारा 354/456 व पॉक्सो एक्ट में वारन्टी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया