मुज़फ्फरनगर । देश प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जहाँ मिलावटखोरों पर लगाम लगी है। और मिलावट खोरी का धंधा काफी हद तक बंद हुआ है वही चरथावल क्षेत्र नकली सामान का बड़ा केंद्र बनता नजर आ रहा था।

चरथावल क्षेत्र में जहाँ नकली रसगुल्ला सहित सभी तरह की मिठाईयां खुलेआम बिक रही थी। जिससे क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में नकली रसगुल्ले बनने की भट्टियों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली रसगुल्ले पकड़कर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से नकली मिठाइयों का वितरण करने वाले स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

और भविष्य में चरथावल क्षेत्र में अन्य लोगो के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की जा सकती है।क्योकि चरथावल क्षेत्र नकली मावा,पनीर,दूध आदि वस्तुओं का बड़े पैमाने पर नकली माल तैयार कर दूरदराज क्षेत्रो में भी सप्लाई कर रहा था।और खुलेआम मिठाई की दुकानों पर नकली मिठाईयां सजती हुई नजर आती है।नकली मिठाईयां खाने से जहाँ अनेको लोग घातक बीमारियों का शिकार हो चुके है।

वही क्षेत्रवासियों के अनेको बार गुहार लगाने पर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा मिठाइयों की गुणवत्ता चेक करना भी मुनासिब न समझना।खबर छपने के बाद विभाग द्वारा अपनी नींद से जागने की चर्चा चली और एसडीएम और सीओ सदर द्वारा छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में नकली रसगुल्लों की भट्टियों पर नकली रसगुल्लों को पकड़कर कार्यवाही की गई है।प्रशासन की इस कार्यवाही की चारो ओर सराहना हो रही है।

क्षेत्र में जहाँ मिठाइयों के रूप में नकली जहर बिकता नजर आ रहा था जिसका क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शिकार हो रहे थे और इस नकली मिठाइयों का सेवन करने से क्षेत्रवासी जानलेवा बीमारियों का शिकार हो रहा है।भाजपा की सरकार में भी किसकी शह पर यह नकली मिठाई खुलेआम बिक रही है।यह तो नकली मिठाई विक्रेता ही जान सकते है लेकिन बड़े पैमाने पर नकली मिठाइयों का वितरण होने से क्षेत्र में नकली मिठाई बिकने का बड़ा केंद्र बन गया है और चरथावल क्षेत्र में भाजपा सरकार में भी खुलेआम नकली मिठाई बिकने से सरकार सहित विभाग की कार्यप्रणाली दर्शायी जा रही है।और त्योहारों के मौके पर यह नकली मिठाई के विक्रेतागण और भी सक्रिय होकर बड़े पैमाने पर नकली मिठाइयों को बेचते थे।

प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में नकली मिठाई,मावे, पनीर,दूध को बेचने वाले स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है।और भविष्य में क्षेत्र में और भी नकली मावा, मिठाई,पनीर,घी,दूध बेचने वाले स्वामियों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन की इस कार्यवाही की बड़ी सराहना की है और जल्द से जल्द नकली माल बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है