मुज़फ्फरनगर : दीवाली पर हुई अतिशबाजी के बाद से जिले में बढ़ता प्रदूषण का स्तर सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से मुजफ्फनगर की आबोहवा जहरीली हो गई है। रविवार की सुबह से शाम तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 तक बढ़ा है। जनपद की हवा अधिक खराब होने के कारण क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार की छुट्टी के कारण कोई सतर्कता नहीं दिखाई, जिसके कारण शाम तक आबोहवा और जहरीली हो गई। दीपावली के बाद से एक्यूआई बढ़ने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एंटी स्मोग गन से छिड़काव कर एक्यूआई का स्तर डाउन किया जा रहा है।
31 दिसम्बर को दीपावली के बाद वातावरण दम घोटू जैसा रहा है। इसके चलते बुजुर्ग लोग सुबह की सैर पर निकलने में भी परहेज करते रहे। दीवाली के दिन मुजफ्फरनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम था, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता रहा, वैसे-वैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ बढ़ता रहा। रात तक एक्यूआई 250 से अधिक पहुंच गया था। इसके बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 तक पहुंचा, जिसके कारण मुजफ्फरनगर का नाम सबसे ज्यादा प्रदूषण शहरों में गिना जाने लगा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन ने भी मुजफ्फरनगर में बिंदल पेपर मिल का निरीक्षण किया था। इसके चलते स्थानीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने एयर क्वालिटी इंडेक्स कम करने के लिए अपनी दो एंटी स्मोग गन और पेपर मिलों को निर्देशित कर पानी के टेंकरों से औद्योगिक क्षेत्र में छिड़काव कराया था। इसके बाद भी आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। रविवार को मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में रहा। शाम होते-होते एक्यूआई 250 से अधिक पहुंच गया। इसके चलते अधिक खराब श्रेणी में प्रदूषण अंका गया।
प्रदूषण के चलते शहर और देहात क्षेत्र के कई क्षेत्रों में वातावरण दम घोटू बना रहा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि एक्यूआई बढ़ने के पीछे के कारणों को देखकर एंटी स्मान गन और पानी के टेंकरों से छिड़काव किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में जहां-जहां पेपर मिल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां है। उन क्षेत्रों में दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर अधिक बढ़ गया है। इसमें मंसूरपुर क्षेत्र, भोपा रोड, जानसठ रोड सहित जौली रोड शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय भोपा रोड और जानसठ रोड के आसपास की हवा में अजीब की दुर्गंध आती है और सांस लेने में परेशानी बढ़ जाती है।