प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी में मंगलवार सुबह एक युवक ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। वहीं, घटना का पता लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। घटना की वजह भी काफी सनसनीखेज बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पप्पू महिला का दूसरा पति था। इससे पहले पति की मौत होने के बाद महिला का विवाह उसके भाई पप्पू से कर दिया गया था।

उधर, बेटी की हत्या की खबर मिलते ही जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जीवना निवासी मृतका के पिता ओमवीर ने थाना पुरकाजी में दामाद पप्पू के खिलाफ तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका का पति अपने तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। जानें क्या है हत्या की वजह, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर