कोरोना में शहर के हालात खराब होने के कारण पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ ने चरथावल के नगला स्थित चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज में पूरे परिवार को क्वारंटीन कर लिया है। उनकी पत्नी डा. सविता वशिष्ठ जैन पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। संक्रमित होने पर वह खुद दिल्ली में भाई के आवास पर आइसोलेट हो गईं।

मुजफ्फरनगर के कृष्णापुरी दक्षिणी में राकेश वशिष्ठ का पूरा परिवार रहता है। उनके मोहल्ले में एक सप्ताह में आठ लोगों की मौत होने से पूरा परिवार सहमा था। खतरों को देखते हुए छह दिन पहले संक्रमति होने पर उनकी पत्नी दिल्ली में भाई के फ्लैट पर खुद आइसोलेट हो गईं थीं। उन्होंने कुछ दिनों के लिए शहर छोड़कर अपने कॉलेज को प्रवास बनाने का निर्णय लिया है। परिवार के आठ सदस्यों ने आबादी से दूर जंगल में बने कॉलेज में एकांतवास ले लिया है। भाई अश्वनी वशिष्ठ, बेटा राहुल, बेटी गरिमा सहित आठ सदस्य प्रवास पर हैं।