मुज़फ्फरनगर । पिछले कई दिनों से शहर के लोग गर्मी व उमस के कारण काफी परेशान थे। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। करीब 11 बजे बारिश हुई, जिससे गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। पिछले कई दिनों से शहर में अधिक गर्मी व उमस होने के कारण लोग अधिक परेशान थे।
मंगलवार को भी आसमान में कभी बादल तो कभी धूप निकल आती थी। दोपहर बाद तो आसमान में बादल छाए रहे, जिस कारण उमस काफी अधिक हो गयी थी। बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और करीब 11 बजे बारिश होनी शुरू हुई।
बारिश करीब एक घंटा हुई। बारिश होने पर लोग छाता व रेनकोट आदि में सड़कों पर दिखाई दिए। बारिश से गर्मी और उमस में काफी राहत मिली है। पुरकाजी कस्बे में तेज बारिश हुई, जिससे वहां अनेक स्थानों पर पानी भर जाने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज का तापमान अधिकतम 28.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस तथा बारिश 4.0 मि.मी. हुई।