मुजफ्फरनगर। सीबीएसई स्कूलों ने कोरोना काल में कितने बच्चों को कितनी-कितनी छूट दी, इसका डाटा सरकार ने तलब किया है। डीआईओएस ने जनपद के सभी स्कूलों का दी गई छूट का रिकार्ड शासन को भेज दिया है।

कोरोना काल एक अप्रैल 2020 से 14 अगस्त 2021 तक सीबीएसई के स्कूलों ने छात्र-छात्राओं को फीस में कितनी छूट दी है, इसका पूरा डाटा शासन के पास पहुंच गया है। सीबीएसई के जिले में लगभग 72 स्कूल हैं। इन सभी को डीआईओएस गजेंद्र कुमार की तरफ से पत्र जारी हुआ था, जिसमें 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक समस्त रिकार्ड देने के लिए कहा गया था। स्कूलों से कोरोना काल में फीस में दी गई छूट, छात्रों की फीस छोड़ने का विवरण लिया गया।

विधान परिषद सदस्य परवेज अली ने सदन में यह मामला उठाया था। स्कूलों से यह जानकारी भी ली गई कि कितने छात्रों ने ऑन लाईन पढ़ाई की और उनसे कितनी फीस ली गई। डीआईओएस कार्यालय ने मेल के माध्यम से पूरा डाटा एकत्र किया और जेडी के माध्यम से शासन को भेज दिया है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार का कहना है कि स्कूलों का डाटा सरकार ने गोपनीय तरीके से मंगाया है। जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

जिले में सीबीएसई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या सबसे ज्यादा एसडी पब्लिक स्कूल में है। लगभग 5400 बच्चे यहां है। इस स्कूल ने एक माह की फीस छोड़ी है। यह फीस लगभग दो करोड़ है। दूसरा नंबर एमजी पब्लिक स्कूल का है। यहां चार हजार से अधिक बच्चे हैं। छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छूट एक करोड़ से ऊपर है। इसी तरह होली एंजिल्स, शारदेन, माउंट लिट्रा, जीसी पब्लिक, दिल्ली पब्लिक, जीडी गोयनका आदि स्कूलों ने भी छूट दी है।