मुज़फ्फरनगर। प्रशासन ने तहसील खतौली में कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवा दिया।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी के समक्ष तहसील खतौली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंकदरपुर कलां के ग्रामवासियो द्वारा शिकायत की गयी थी कि गांव में स्थित कब्रिस्तान पर कुछ भूमाफियांे द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर सालांे से अवैध कब्जा किया हुआ है। इस शिकायत पर आज उपजिलाधिकारी खतौली इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुचकर कब्रिस्तान की भूमि को भूमाफियाओ से मुक्त कराया। मौके पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा है।