सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने आज सीओ सिटी व ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश के साथ मिलकर गांव शेरनगर के प्रधान के भाई के घर में छापा मारकर लगभग 50 लाख रुपए की कीमत की दवाइयां बरामद की है, सभी दवाइयां एक्सपायरी डेट की बताई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर के प्रधान के घर में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह व ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश ने पुलिस टीम के साथ मिलकर छापा मारकर लगभग 50 लाख रुपए की दवाइयां बरामद की है।

छापे के दौरान दवाइयां घर की अलमारी, बैड व कार की डिग्गी में भरी मिली है। सभी दवाइयां एक्सपायरी डेट की बताई जा रही हैं। दवाई कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।