मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पुरकाजी को कार्य में लापरवाही, जनता से व्यवहार ठीक न होने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही न करने के कारण लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसपी ने पुरकाजी थाना प्रभारी मुकेश कुमार गौतम व जानसठ थाना प्रभारी बबलू कुमार को लाईन हाजिर कर दिया है, जबकि चरथावल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौध को पुरकाजी थाना प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक शिकायत जांच प्रकोष्ठ विश्वजीत सिंह को जानसठ थाना प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार पुलिस लाईन से इंस्पैक्टर यशपाल सिंह को चरथावल थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है।