मुजफ्फरनगर। नए साल में न्यू मंसूरपुर और न्यू मुजफ्फरनगर स्टेशनों को व्यावसायिक बनाने की उम्मीद जगी है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों ने जीएससीटी (गति शक्ति कारगो टर्मिनल) के तहत चार स्टेशनों को विकसित करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। इन स्टेशनों पर मालगाड़ियों में माल चढ़ाने और उतारने की सुविधा मिलेगी। जिले में उद्यम और खेताबाड़ी के अलावा फल के आयात निर्यात विकसित होगा।
काॅरिडोर पर दमदार ट्रैक पर न्यू गुलावटी स्टेशन को व्यावसायिक कोड़ की मंजूरी मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा न्यू मुजफ्फरनगर के दो स्टेशनों सहित मेरठ के परतापुर, न्यू हापुड़ स्टेशनों पर माल उतारने और चढ़ाने की व्यवस्था के लिए चिन्हित किया है। दिल्ली कॉरपोरेट से डीएफसीसी के उच्चाधिकारियों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में उत्पादित माल को दूरस्थ प्रांतों में भेजने का खाका तैयार किया है। वर्तमान में भारतीय रेल लाइन से स्थान पर मालगाड़ियाें का परिचालन नए ट्रैक से हो रहा है। रोजाना राजधानी ट्रेन की तर्ज पर माल से लदी 30-35 गाड़ियां दौड़ रही है। डीएफसीसी जिले के न्यू मंसूरपुर, न्यू मुजफ्फरनगर को भी व्यावसायिक दृष्टिकोण से अच्छी उम्मीदों के साथ देख रहा है। इस संबंध में कई दौर की बैठक हाे चुकी है। प्रक्रिया को क्रियान्वयन करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
डीएफसीसी की जीएससीटी की व्यवस्था लागू होने के बाद वेस्ट यूपी के जिलों से कई प्रांतों में माल आयात-निर्यात की सुविधा मिलेगी। उत्तर भारत से पश्चिम तक पंजाब, झारखंड़, कोलकाता, बिहार आदि क्षेत्र के उत्पाद एक चौथाई किराए में काफी समय में पहुंचेगा। किसानों और उद्यमियों का माल खराब नहीं होगा। कारोबार में तरक्की होगी।
गति शक्ति कारगो टर्मिनल योजना में माल ढुलाई की व्यवस्था दो शेड्यूल प्रस्तावित है। एक शेड्यूल में डीएफसीसी जमीन मुहैया कराएगी और माल ढुलाई अधिकृत कंपनी करेगी। उसी औसत में किराया सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं दूसरे शेड्यूल में कॉरिडोर के स्टेशनाें पर पार्टी खुद जमीन खरीदेगी और माल की उतारने, चढ़ाने और ढुलाई की व्यवस्था खुद करेगी। विभाग गंतव्य दूरी तक निर्धारित किराया लेगा।
डीएफसीसी मेरठ इकाई के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया न्यू खुर्जा से न्यू पिलखनी तक 225 किमी की जद में किसी स्टेशन पर माल लोडिंग और अनलोड़िग की व्यवस्था नहीं है। सिर्स्टटेशनों पर गाड़ियां गुजर रही है। डीएफसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का उद्योग और बाजार को विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध है। न्यू गुलावटी में व्यावसायिक स्टेशन बनाने की प्रक्रिया अंतिम में है। जल्द टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।