मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर में परिजनों की गैर मौजूदगी में चोरी कर ली गई। चोर घर में रखे 50 हजार नकद और कई तोला सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। एसपी सिटी और सीओ नई मंडी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मोहल्ला शांति नगर में सत्यप्रकाश जैन अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे है। एक सप्ताह वह पहले पत्नी के साथ ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार कराने के लिए गए थे और तभी से वहीं पर ही थे। घर पर ताला लगाया गया था। बुधवार रात में यह दंपती घर लौटा तो अंदर अलमारी और अन्य सभी सामान बिखरा पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने मौका मुआयना किया। सीओ मंडी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। उधर, नई मंडी के तिलक नगर में भी एक शिक्षक के घर चोरी की गई थी। पुलिस ने चोरों को पकड़कर माल बरामद कर लिया हैं।