मुजफ्फरनगर। रमजान माह के बाद ईद का चांद दिखाई दिया तो खुशियां छा गई। अकीदतमंदों ने मस्जिदों में पहुंचकर इबादत की। शहर में कई जगह खुशी में आतिशबाजी की गई।
रमजान का चांद देखने के लिए शाम से ही अकीदतमंद अपने घरों की छत पर पहुंच गए थे। इसके अलावा एक-दूसरे को कॉल कर भी चांद दिखाई दिए जाने की जानकारी ली। जैसे ही शाम के समय चांद दिखा तो एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। मस्जिदों में इबादत का दौर शुरू हो गया। शहर के प्रमुख बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए भीड़ लग गई। शहर के शिव चौक, भगत सिंह, रोड, मीनाक्षी चौक, चंद्रा मार्केट, एसडी मार्केट में देर रात तक ईद की खरीदारी की गई। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त की।