मुजफ्फरनगर। (भोपा) सिकंदरपुर में प्रधान के घर फायरिंग प्रकरण में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया हैं। शनिवार को पूरे दिन एसपी देहात सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ भोपा थान मेें मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रधान के आवास पर पुलिस को तैनात किया गया हैं।

शुक्रवार की मध्यरात्रि गांव सिकंदरपुर की प्रधान कोमल के मकान पर रंजिश के चलते आधा दर्जन बदमाशाें ने फायरिंग की थी। उनके ससुर व पूर्व प्रधान मेनपाल सिंह ने गांव के ही बंगाल, राजकुमार, अभिशांत, गोलू उर्फ रोबिन, अक्षय, आयुष और तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी ने भोपा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। आरोपियों का अभी सुराग नहीं लग सका है।

शनिवार को एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम के साथ पूरे दिन भोपा थाने में डेरा डाले रखा। पुलिस टीम ने सिकंदरपुर गांव के मुख्य मार्गों और ग्राम प्रधान के घर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली हैं।
सीओ भोपा रामाशीष यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है। सभी आरोपी घर से फरार है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रधान के आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

गोली के निशाने अभी भी दीवार और दरवाजों में बने है। प्रधान के कार्यालय की लकड़ी की खिड़की में गोली फंसी मिली है। नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने भी मामले की जानकारी ली।