मुजफ्फरनगर। फुगाना गांव में भाकियू गठवाला खाप की मासिक पंचायत हुई।जिसमे भाकियू अध्यक्ष टिकैत ने कहा कि किसानों को एकजुट होना होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज फुगाना में भाकियू गठवाला खाप की मासिक पंचायत हुई।भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को एकजुट होना होगा। किसान की हालत बेहद खराब है।
किसान चॉबी का काम करें। किसान के बिना कुछ नहीं है। संगठन की बुराई मत करो, जो छोड़कर चले गए, उनका दिल भी यहीं पड़ा है।
पेराई सत्र शुरू हो चुका है। भुगतान मिलना शुरू हो गया है, लेकिन भाव घोषित नहीं किया गया है। 2024 का चुनाव है, जहां मन करें वहां वोट देना, लेकिन संगठन को मजबूत रखो। भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ज्यादा जम गए हैं। रामराज का वायदा किया था, लेकिन सबसे पहले हमारे ऊपर हमला किया है।