मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा हाईवे पर बनाए जा रहे बघरा बाईपास के निर्माण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। मुकुंदपुर नहर पर बनाए जा रहे माइनर ब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है। देहात क्षेत्र में आवागमन के लिए बाईपास पर तीन अंडरपास बनेंगे, जिनका निर्माण भी शुरू हो गया है।

हाईवे पर शामली और मुजफ्फरनगर के बीच तीन बाईपास बनेंगे। इनमें तितावी गांव से जागाहेड़ी बस स्टैंड के पास टोल प्लाजा पर बघरा बाईपास निकलेगा। इस 6.75 किमी के बाईपास के निर्माण को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। कई जगह हाईवे बन चुका है, मुख्य तौर पर माइनर ब्रिज और अंडरपास का कार्य चल रहा है। तितावी क्षेत्र के गांवों को पानीपत-खटीमा हाईवे से जोड़ने के लिए तीन अंडरपास बनेंगे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। मुकुंदपुर नहर पर बन रहे माइनर ब्रिज के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

पानीपत-खटीमा हाईवे के निर्माण की जद में कई जगह धर्मस्थल भी आ गए हैं। धौलरा, तितावी और जागाहेड़ी से धर्म स्थल हटाए जाएंगे। शामली से मुजफ्फरनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 42.87 किलोमीटर के हाईवे का निर्माण करा रहा है। दूसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। हिंडन नदी के पुल का आधा हिस्सा बनकर तैयार है, जिस पर पिछले दिनों आवागमन भी शुरू करा दिया गया है।

पानीपत-खटीमा हाईवे निर्माण की जद में तितावी थाने का अगला हिस्सा भी आ गया है। एनएचएआई की टीम ने लाल निशान लगाए हैं। हिंडन नदी के पुल से हाईवे का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मजार के सामने मिट्टी फैला दी गई है। थाने की बराबर के पेड़ कटवा दिए गए हैं। जल्द ही थाने की दीवार को भी हटवाया जाएगा।