मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के लिए जिले को नौ सुपर जोन में बांटा गया है। सहारनपुर मंडलायुक्त लोकेश एम ने कहा कि अधिकारी निगरानी रखें। सभी कार्य समय पर पूरे होने चाहिए।

सहारनपुर मंडलायुक्त लोकेश एम और डीआईजी सुधीर कुमार ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंन्द्र बहादुर सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। कांवड़ यात्रा को कुल सात मार्गों में बांटा गया है। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल कार्य पूर्ण कर लिया जाए। रेलवे विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ओवरब्रिज के कार्यों को कांवड़ यात्रा आरंभ होने से पूर्व ही समाप्त कर लिया जाना चाहिए।

डीआईजी ने कहा कि किसी भी दशा में सड़क पर शिविर का संचालन नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि यात्रा के लिए मुजफ्फरनगर में 9 सुपर जोन, 16 जोन, 53 सब जोन और 80 सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिन-रात भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात मौजूद रहे।