मुजफ्फरनगर। में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है।      
 
जानकारी के अनुसार खतौली क्षेत्र में सफेदा रोड पर स्थित मिल फाटक व मढ़ रेलवे फाटक के बीच रेलवे लाइन के पटरियों पर शालीमार ट्रेन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन के नीचे से मृतक युवक को बाहर निकाला, उसके बाद ट्रेन रवाना हुई। 

पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।