मुज़फ्फरनगर: दो साल की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में गिरकर हुई मौत, क्या है पूरा मामला ?मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला हाजीपुरा में पानी से भी बाल्टी में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुर निवासी ई-रिक्शा चालक खुशनसीब सोमवार को ई-रिक्शा लेकर बाजार में गया था। घर पर उसकी पत्नी सलमा ऊपर छत पर खाना बना रही थी। नीचे कमरे में खुश नसीब की दो वर्षीय बेटी फैजा पानी में खेल रही थी। अचानक वह बाल्टी में गिर गई और उसका सिर नीचे और पैर ऊपर हो गए।

काफी देर तक वह बाल्टी में पड़ी रही। जिस कारण दम घुट गया। बच्ची की मां सलमा जब नीचे आई तो बेटी को बाल्टी में देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत से मोहल्ले में शोक का माहौल है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने जानकारी होने से इंकार किया है।