मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने आज जानसठ क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों की मांग को देखते हुए गन्ना विभाग के माध्यम से एक सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क से दो गांवों के बीच सम्पर्क सुलभ बन पायेगा।
रविवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान जानसठ क्षेत्र के गांव जंधेडी पहुंचे। यहां पर उन्होंने गांव जंधेडी से गांव हाजीपुरा को जाने वाले करीब डेढ़ किलोमीटर के सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए शिलान्यास किया।
इस सड़क का निर्माण गन्ना विकास विभाग द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के साथ क्षेत्रीय विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे। दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस सड़क के निर्माण का शुभारम्भ कराया।
भाजपा के पूर्व महामंत्री हरीश अहलावत, अक्षय पुंडीर और योगेन्द्र सिंह के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का सड़क निर्माण में दिये गये सहयोग के लिए आभार जताया। यह सड़क काफी जर्जर अवस्था में थी। इसका निर्माण नहीं होने के कारण कई गांवों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।