बुढ़ाना। हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने झूठे साक्षी दर्शाकर अपनी रिपोर्ट गलत लगाई है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से जांच करवाकर डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने की संस्तुति करने की मांग की।
तहसील क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। लेखपाल की रिपोर्ट से नाराज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हंगामा व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में दलित बस्ती में खाली जगह पड़ी हुई है। इस बस्ती में ग्रामीण डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते हैं। इसके संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र दिया था।
जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी ने हलका लेखपाल से रिपोर्ट मांगी थी। आरोप है कि लेखपाल ने तहसील में बैठकर ही झूठे साक्षी दर्शाकर गलत रिपोर्ट दे दी। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से दोबारा जांच करवाकर प्रतिमा स्थापित कराने की संस्तुति प्रदान करने की मांग की।
उप जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह दूसरे लेखपाल से जांच करवाएंगे। इस मौके पर रामकुमार, संजीव, बेबी, पीतम, चोहल, उदयवीर, बबलू व ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।