जिला अस्पताल में मरीज के तीमारदारों व अस्पताल के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस संबंध में पुलिस से शिकायत नहीं की गई।

दो दिन पूर्व मीरापुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती था। तबीयत में सुधार न होने पर उसके तीमारदारों ने डाक्टरों से शिकायत की। आरोप है कि उसके बाद भी मरीज को ठीक ढंग से उपचार नहीं दिया गया। इस बात से नाराज तीमारदारों ने हंगामा करते हुए स्टाफ से अभद्रता कर दी। अभद्रता करने पर कर्मचारियों ने तीमारदारों के साथ मारपीट कर दी। काफी देर तक जिला अस्पताल में हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। उसके बाद मरीज को रेफर कर दिया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।