जानसठ (मुजफ्फरनगर)। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन पाचूराम मौर्य ने कहा कि हम सब अधिवक्ताओं को मिलकर ऐसी नई व्यवस्था बनानी होगी, जिससे अपनी मांगों के लिए सरकार के आगे गिड़गिड़ाना ना पड़े। अगर हमारी नई व्यवस्था बनेगी तो सरकार को हमारी सभी मांगे खुद ही पूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
शुक्रवार को कचहरी प्रांगण में बार एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सैनी को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य शिव कुमार गौड़ और सचिव योगेश भेटवाल को चेयरमैन पाचूराम मौर्य ने शपथ दिलाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा को मुजफ्फरनगर बार संघ के पूर्व महासचिव प्रदीप मलिक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष चांदवीर सैनी, वसीम अहमद, अनवर अहमद को वरिष्ठ अधिवक्ता हसीन हैदर जैदी ने शपथ दिलाई। कोषाध्यक्ष अरविंद बैंसला को एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रदीप कुमार गोयल तथा सह सचिव पद पर निर्वाचित हुए नोमान, मोहम्मद नईम, विनोद चौधरी को पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार गर्ग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
चेयरमैन पाचूराम मौर्य ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। सदस्य शिव कुमार गौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्रदीप मलिक, खतौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चतरपाल, महासचिव नवीन उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष खतौली जगदीश आर्य के अलावा जानसठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रद्युम्न भेटवाल, पूर्व सचिव प्रमोद कामरेड, एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रदीप कुमार गोयल, पूर्व अध्यक्ष जावेद हुमायुं, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, अरुण गर्ग प्रवेश कुमार गोयल, वेद प्रकाश सैनी, हिलाल मेहंदी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एल्डर कमेटी के सदस्य अचल कुमार गोयल ने किया।