मुजफ्फरनगर। शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने मंथन किया है। जिला अस्पताल और शिव चौक पर यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। अब मीनाक्षी चौक और महावीर चौक की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए दोनों स्थानों से पुलिस बूथ और यहां पसरे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। मीनाक्षी चौक से आर्य समाज रोड पर जाने वाले घुमाव को विस्तार दिया जाएगा।

शहर की यातायात व्यवस्था में आगामी दिनों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। कई मार्ग और चौराहों की सूरत बदली नजर आएगी। इसके लिए प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार की है। मीनाक्षी चौक पर आए दिन जाम के हालात रहते हैं। शिव चौक, आर्य समाज रोड, मेरठ रोड और शहीद चौक खालापार से आने वाले यात्री जाम में फंसे रहते हैं। इससे निजात के लिए मीनाक्षी चौक के आसपास का क्षेत्रफल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

यहां तक कि मीनाक्षी चौक पर बना पुलिस बूथ भी हटाया जाएगा। पुलिस बूथ और समीप लगे बड़े-बड़े होर्डिग्स भी उखाड़े जाएंगे। यहां पर सीसी रोड बनाई जाएगी, ताकि शिव चौक की ओर से आने वाले यात्री बगैर ट्रैफिक अवरोध के आर्य समाज रोड पर चले जाएं। इसी प्रकार शिव चौक की ओर से आने वाले यात्री आसानी से शहीद चौक की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार की व्यवस्था महावीर चौक पर बनाई जाएगी। यहां पर लगा पुलिस बूथ और अस्थाई कोविड सेंटर को हटाया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव, सीओ कुलदीप सिंह ने मीनाक्षी चौक का निरीक्षण भी किया। व्यापारी बेहाल, यात्री सुखहाल

एक सप्ताह से पुलिस-प्रशासन यातायात व्यवस्था बनाने में लगा है। अभी तक जो रूट चार्ट बनाया गया है, उस पर व्यापारी आपत्ति जता रहे हैं। व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए व्यवसायिक राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने स्कूटी पर सवार होकर मीनाक्षी चौक से शिव चौक तक दौरा भी किया था। व्यापारियों का कहना है कि नई ट्रैफिक व्यवस्था से कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं इस मार्ग पर जाम नहीं लगने से यात्री प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यू-टर्न करके बाजार में भले ही जाना पड़ रहा है, लेकिन जाम से कुछ हद तक मुक्ति मिली है।

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने पर फोकस है। मीनाक्षी और महावीर चौक के समीप का क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा। इसके लिए पुलिस बूथ समेत यहां पसरा अतिक्रमण हटाया जाएगा।