मुजफ्फरनगर। घरों में आ रहे गंदे पानी की समस्या का पालिका के जलकल विभाग ने संज्ञान लिया। मौके पर टीम ने पहुंचकर पानी की पाइपलाइन को चेक किया। जलकल विभाग के कर्मचारियों ने गड्ढ़ा खोदकर पाइप में कट लगाकर कार्य शुरु कर दिया है।
रामलीला टिल्ला क्षेत्र में घरों में गंदे पानी आने का समाचार मंगलवार को अमर उजाला ने प्रकाशित किया था। जलकल विभाग ने इसका संज्ञान लेकर मौके पर कर्मचारियों को भेजा और समस्या का समाधान किए जाने को कार्य शुरु किया। कर्मचारियों ने रामलीला टिल्ला की गली नंबर नौ में पाइप लाइन को चेक करने के लिए गड्ढ़ा खोदा। इसके बाद पाइप से गंदा पानी निकालने कि लिए उसमें एक कट लगा दिया।
जलकल अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि टीम को भेजकर कार्य शुरु कराया गया है। फिलहाल पाइप में कट लगाया गया। इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ा जाएगा, ताकि पाइप में से गंदा पानी निकल जाए। इसके बाद बुधवार को पाइप को जोड़ दिया जाएगा।