मुजफ्फरनगर। बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुए शहर के दस मुख्य मार्गों को बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है। 15वें वित्त में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने इन सड़कों के लिए साढ़े चार करोड़ को मंजूरी दी है। जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
शहर के सबसे भीड़ वाले इलाके सदर बाजार की दोनों मुख्य सड़क टूटी हुईं हैं। इन दोनों सड़कों को बनाने के पालिका के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इसी के साथ कचहरी रोड, प्रकाश चौक से रोडवेज मार्ग और महावीर चौक तक जाने वाला मार्ग भी इसमें बनेगा। महावीर चौक से जानसठ पुल के नीचे का मार्ग खस्ताहाल है। यहां रोडवेज बसों का निकलना मुश्किल है। इस मार्ग को भी 15वें वित्त में स्वीकृति दे दी है।
सरकुलर रोड की दोनों तरफ की सड़क भी बनेंगीं। इस सड़क में भी गड्ढे हो गए हैं। गांधी काॅलोनी वाले पुल से लेकर हनुमान मंदिर तक की सड़क जो इस समय बहुत ज्यादा खराब है, इस सड़क का निर्माण भी होगा। इसी के साथ गंगल वाली गली की सड़क और रेलवे स्टेशन के सामने की गली की सड़क भी 15वें वित्त में ही बनेगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 15वें वित्त में उन सभी मार्गों को स्वीकृति दी है, जिनसे शहर की पहचान है। शहर का कोई भी मुख्य मार्ग टूटा हुआ न रहे यह प्रयास किया गया है। इन सड़कों के लिए 4.50 करोड़ की स्वीकृति हो गई है।
निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशासन का यह प्रयास है कि शहर के सभी मुख्य मार्ग अच्छी गुणवत्ता के हों। इसी का प्रयास किया जा रहा है। 15वें वित्त में इन मार्गों को मंजूरी मिल गई है। इनके लिए साढ़े चार करोड़ स्वीकृत हो गया है।