मुजफ्फरनगर। जनपद के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी बड़ी खबरें आ रही है। जनपद में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नई नया मरीज नहीं मिला है, जिसके चलते जनपद के जल्द कोरोना मुक्त होने की संभावना जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है जबकि सात और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 20 रह गई है। लंबे समय से कोरोना का दंश झेल रहे जनपद मुजफ्फरनगर के लिए यदि यह क्रम लगातार बना रहा तो जल्द ही कोरोना मुक्त होने की खबर आ सकती है।