मुजफ्फरनगर। गंगधाड़ी गांव की महिला ने मासूम बेटी के साथ लाल किले के प्रागंण में आत्मदाह की चेतावनी दी है। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मामले में तत्काल कार्रवाई की गई। महिला और उसके स्वजन से बातचीत की गई। उसकी समस्या सुनकर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया है। गंगधाड़ी निवासी युवती की दिल्ली के नारायणा निवासी युवक से नवंबर-2020 में शादी हुई थी।
पीड़िता का आरोप है, पति शराब पीता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। विवाह के बाद वह दिल्ली में प्राइवेट नौकर कर रही थी, लेकिन ससुराल वालों ने नौकरी छुड़वा दी। वह किसी तरह से जान बचाकर दिल्ली पुलिस की मदद से मायके आकर रहने लगी। उसकी एक वर्ष की बेटी है। इसी बीच उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई तो स्वजन ने उपचार कराया। स्वास्थ्य होकर वह फिर से नौकरी करना चाहती है, इसके लिए पति से उसने अपने शैक्षिणक प्रमाण-पत्र मांगे तो जवाब मिला कि उन्हें जला दिया है।
पीड़िता का आरोप है, ससुराल पक्ष के लोग राजनीतिक व्यक्ति हैं। वह उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इससे आहत होकर वह स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में लाल किला के प्रागंण में बेटी के साथ आत्मदाह करेगी। महिला ने पति समेत ससुराल वालों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाए है। मामले की जांच की जा रही है। दंपती की काउंसिलिंग कराने के लिए महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को जिम्मेदारी दी गई है। काउंसिलिंग में बात नहीं बनी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।